ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पार्टी के दौरान युवक की हत्या!
पुलिस ने मुकदमा कायम कर दोस्तों को लिया है हिरासत में।
शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुरी के रहने वाले युवक की शराब पार्टी के दौरान ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान कराने में जुट गए घंटों बाद मृतक की पहचान जगन्नाथपुरी के रहने वाले टेलर के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जगन्नाथपुरी का रहने वाला 23 वर्षीय प्रवीण टेलर का कार्य करता था। प्रवीण के परिवार वालों के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात्रि उसके दोस्त प्रवीण को घर से बुलाकर ले गए थे। शुक्रवार सुबह प्रवीण का शव ट्रांसपोर्टनगर में खून से लथपथ पड़ा था। मृतक के पास शराब की बोतल और कुछ नमकीन के पैकेट भी मौजूद थे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान किसी बात के बिगड़ने पर प्रवीण की हत्या की गई है। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और मृतक के शव की पहचान कराने में जुट गई। घंटों बाद मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वालों ने उसके दोस्तों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए मृतक प्रवीण के दोस्तों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ में छूट गई है।