मेरठ– भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने युवक की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मानपुर गांव का सुमित उर्फ रिंकू (30) पत्नी शीतल व दो बेटियों के साथ रहता था। सुमित गांव में ही लोवर-टीशर्ट बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार दोपहर सुमित फैक्ट्री पर था। इसी बीच बाइक पर आए तीन युवकों ने उसको गोलियां मार दी। पेट में दो गोली लगने के बाद सुमित जमीन पर गिर गया फिर हत्यारों ने तीसरी गोली सिर में मारी। मौके पर रिंकू की मौत हो जाने पर तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।
तीनों बदमाशों ने चेहरों पर कपड़ा बांधा हुआ था। भावनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ले रही है कि कहीं हत्या का कारण किसी से कोई विवाद या रंजिश तो नहीं है।