आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र ने लगाई फांसी, पढ़िए पूरी खबर
-
आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र ने लगाई फांसी।
-
सुसाइड नोट में लिखा “मां बाप के बिना जिंदगी नही।”
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। खरखौदा में चरक आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ रहे छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। छात्र का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। वहीं पुलिस ने मृतक छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मृतक ने लिखा कि मम्मी पापा नहीं रहे तो मैं जीकर क्या करूंगा।
दरअसल गाजियाबाद के मंडोला लोनी का रहने वाला विनीत उम्र 23 साल मेरठ के खरखौदा चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। विनीत नालपुर में सोमेंद्र के मकान पर किराए पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार को विनीत अपने कमरे में गया। सुबह जब देर तक कमरे का गेट नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगाई। कोई जबाव नहीं आया। इसके बाद मकान मालिक ने विनीत को फोन किया। लेकिन फोन भी नहीं उठा। तब शक होने पर मकान मालिक कमरे की ओर गया और जंगले से देखा तो विनीत फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में झूलता मिला। तुरंत खरखौदा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची।