मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन निवासी अखलाक पुत्र शाहिद ने दो लोगों पर नौकरी लगवाने के नाम पर सवा लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है।
अखलाक ने बताया कि अक्तूबर 2023 को रिहान पुत्र सारून व नाजिम पुत्र कादिर मौहम्मद निवासीगण ग्राम जई, थाना भावनपुर तथा शहजाद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्रांम पांचली, थाना सरधना ने थाईलैंड में नौकरी लगवाने के 1,20,000 रुपये ले लिए और फर्जी कागजात बनाकर उसे थाईलैंड भेज दिया। वहां काम नहीं मिला, बल्कि बियर बार पर काम पर रखा गया। इस दौरान जब उसके कागजात की जांच थाईलैंड में की गयी, सभी कागज फर्जी बताते हुए उस पर कार्यवाही के लिए कहा। बड़ी मुश्किल से वह थाईलैंड से भारत पहुँचा।
जब अखलाक ने ऐजेंट रिहान, नाजिम और शहजाद से अपने कागज व पैसों के संबंध में बात की तो तीनों ने उसके और उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया। अखलाक का आरोप है कि उसने फरवरी माह में थाना भावनपुर को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।