शारदा रिपोर्टर, मेरठ- पांच दिन पहले प्रेमी संग फरार हुई युवती का एसएसपी ऑफिस पर पिता से आमना सामना हो गया। इस दौरान पिता पुत्री आपस में भिड़ने को तैयार हो गए। हंगामा होता देख पुलिसकर्मियों ने दोनो को आपस मे भिड़ने से बचाया और दोनो को एसएसपी के सामने पेश कर दिया। युवती ने एसएसपी से शिकायत कर अपने परिवार की जान का खतरा बताया। एसएसपी ने युवती की सुरक्षा का आश्वासन देकर प्रेमी युगल और युवती के परिवार वालों को थाने भेज दिया है।
लिसाड़ी गेट के कुशालनगर की रहने वाली मुस्कान का पड़ोस के रहने वाले आमिर से 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुस्कान का आरोप है कि उसके परिवार वाले पैसा लेकर ज्यादा उम्र के युवक से उसकी शादी करना चाहते थे। इसी के चलते वह अपने प्रेमी के साथ पांच दिन पहले फरार हो गई थी। मुस्कान अपने प्रेमी आमिर के साथ बृहस्पतिवार को एसएसपी से अपने परिवार वालों की शिकायत करने के लिए पहुंची। तभी मुस्कान का पिता भी एसपी ऑफिस पहुंच गया और पिता पुत्री लड़ने लगे।
हंगामा होता देख पुलिस कर्मियों ने दोनों को एक दूसरे से अलग कर एसएसपी के सामने पेश कराया जहां एसएसपी ने प्रेमी युगल और यूपी के परिवार वालों को लिसाड़ी गेट थाना भेज दिया है। इस दौरान मुस्कान ने अपने पिता के साथ जाने से किया मना कर दिया।