शारदा रिपोर्टर, मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर निवासी एक विकलांग युवक ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुँचकर पड़ोस के ही रहने वाले दबंग पर उधार दिए रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी और मारपीट का आरोप लगाया है।
मुरलीपुरा के रहने वाले जब्बार ने शुक्रवार को एसएसपी आॅफिस पहुचकर बताया कि वह मिट्टी से भराव करवाने का काम करता है जहां जब्बार ने खनन करने वालो को मिट्टी देने की एवज में करीब 10 लाख रुपये दिए थे, जिसमे करीब साढ़े 4 लाख की मिट्टी खनन माफियाओं ने डाल दी, लेकिन बाकी बचे पैसों की न तो मिट्टी डाल रहे हैं और न ही पैसे लौटा रहे हैं। पैसे मांगने पर उल्टा मारपीट करते हुए जान से मांगने की धमकी दे रहे है।
जब्बार में बताया कि दबंगों ने उसके खिलाफ झूठा शियातीपत्र दे दिया है। पीड़ित जब्बार ने बताया कि जब वह अपनी शिकयत लेकर चौकी गया तो पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की अब पुलिस उल्टा उसी को परेशान कर रही है और उसका शिकायती पत्र लेने को तयार नहीं है। जिससे परेशान होकर जब्बार अन्य लोगो के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई।