अयोध्या– नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सपा नेता आरोपी मोईन खान के ड्राइवर राजू खान का डीएनए युवती के भ्रुण से मैच हुआ है। जबकि मोईन खान का DNA मैच नहीं हुआ है।
पीड़िता ने बयान दिया मोईन खान भी घटना में था शामिल
इसको लेकर आज कोर्ट में रिपोर्ट भी पेश की गयी। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर राजू खान के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मोईन खान का DNA बेशक मैच नहीं हुआ हो, लेकिन पीड़िता ने कोर्ट में साफ तौर पर यह बयान दिया था कि गैंगरेप की घटना में मोईन खान भी शामिल था।
घटना का वीडियो बनाया
बता दें कि आरोपियों ने 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया फिर घटना का वीडियो बना लिया था। उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर लंबे तक रेप करते रहे। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग पीड़िता के 2 महीने की गर्भवती हो जाने पर उसके घर में पता चला। इसके बाद परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी।
पीड़िता की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पहले तो आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। लेकिन जब हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करना शुरू किया तो तब पुलिस एक्शन मोड में आयी। जिसके बाद सपा नेता मोईन खान और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि इसको लेकर पीड़िता की मांं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिली थी। जिस पर सीएम ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसी के बाद मोईन खान की कई संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दी गयी थी।