– मेरठ के सदर बाजार में दंपति पर हमले का मामला, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक दंपति पर हुए हमले के मामले को लेकर पीड़ित परिवार मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाना पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि घटना में शामिल अन्य दबंग खुलेआम घूम रहे हैं।

पीड़ित परिवार के अनुसार, सदर बाजार क्षेत्र स्थित व्हाइट हाउस में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर दंपति देर रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मामूली साइड लगने की बात को लेकर कुछ दबंगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि दबंगों ने दंपति को बेरहमी से पीटा, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि महिला उस समय पांच महीने की गर्भवती थी, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दबंगों को दंपति के साथ मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। इसके बावजूद पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई आधी-अधूरी है।
थाना पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार में नाराजगी है। इसी को लेकर पीड़िता के ससुर ने एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। जनसुनवाई अधिकारी ने पीड़ित परिवार की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें निष्पक्ष जांच के साथ शेष आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। परिवार को उम्मीद है कि उन्हें शीघ्र न्याय मिलेगा।


