Home उत्तर प्रदेश Meerut पार्षद ने जनता के साथ दिया नगर निगम पर धरना

पार्षद ने जनता के साथ दिया नगर निगम पर धरना

0
Councilor of Mohkampur Ward 6 expressed anger over non-fulfillment of demands for drinking water and road construction.
  • पेयजल और सड़क निर्माण की मांग पूरी न होने पर जताया आक्रोश।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मोहकमपुर वार्ड छह के पार्षद प्रशांत कसाना ने गुरूवार को नगर निगम कार्यालय पर क्षेत्रीय जनता के साथ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। कसाना का आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर दिए हुए आठ माह हो चुके हैं, लेकिन उनके वार्ड में काम नहीं हो रहा है। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति की स्थिति भी बहुत खराब है।

पार्षद प्रशांत कसाना ने कहा कि उनके वार्ड में आबादी लगभग 10 हजार है, लेकिन वहां पर पेयजल के लिए केवल एक 10 एचपी की ही ट्यूबवेल है। जिससे केवल आधी आबादी से भी कम लोगो के पास पेयजल पहुंच पाता है और बाकी आबादी पेयजल से वंचित रह जाती है। ये लोग अपने-अपने मोहल्ले में लगे निजी सबमर्सिबल पंप या हैंडपंप से अपने पेयजल की आपूर्ति करते हैं। इसलिए यहां की आबादी के हिसाब से एक और ट्यूबवेल लगाई जाए, ताकि लोगों को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके।

वहीं प्रशांत कसाना ने कहा कि उनके वार्ड में मोहकमपुर और डूंगरावली के रास्तों की हालत बेहद खराब है। जबकि ये रास्ते गांवों के महत्वपूर्ण और ज्यादा आवागमन वाले रास्ते हैं। इन रास्तों पर कीचड़ और गड्Þढों के कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर रहता है। उन्होंने कहा कि मोहकमपुर में वाइन शॉप से अरविंद भाटी के मकान तक, डूंगरावली पृथ्वी सिंह स्कूल से जहारवीर बाबा के मंदिर तक रास्ता निर्माण का एस्टीमेट करीब आठ माह पहले बना था, लेकिन आज तक भी इन पर काम शुरू होना तो दूर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है।

प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासी के पास जब काफी देर बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो क्षेत्रवासियों ने नगर निगम के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा ने क्षेत्र वासियों को अपने आफिस में बुलवाया और उनकी बात सुनने के बाद नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा ने जल्द ही क्षेत्र में निर्माण कार्य करने और सभी समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद क्षेत्रवासी शांत हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here