Friday, September 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: अवैध अस्पताल को परिषद अधिकारी नहीं कर रहे सील, आवास विकास...

मेरठ: अवैध अस्पताल को परिषद अधिकारी नहीं कर रहे सील, आवास विकास के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

  • आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को हिन्दू स्वाभिमान परिषद एवं गुरु गोरखनाथ गौसेवा समिति को संयुक्त तत्वाधान में आवास विकास परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपते हुए ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय प्रभारी सुशील वर्मा ने बताया कि, नेशनल हास्पिटल एल0-1653 शास्त्रीनगर मेरठ के विरुद्ध लगातार शिकायत के बाद से उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था और उनके द्वारा आवास विकास परिषद निर्माण खंड-3 मेरठ को सील करने की कार्यवाही के लिये भी कहा गया था।

लेकिन आरोप है कि, आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियन्ता सुरेशपाल के भ्रष्टाचार के चलते आज 10 महीने बीतने पर भी यह हास्पिटल सील नहीं किया गया।

आरोप यह भी है कि, इस विषय को लेकर वह प्रशासनिक अधिकारियों से मिले, तो आरोप है कि, उन्होने कहा कि तुम इस हास्पिटल के क्यों पीछे पड़े हो। इससे तुम्हे क्या परेशानी है, तुम कौन हो जो मुझे इस विषय में शिकायत करोगे। जाओ मेरा ट्रान्सफर करवा दो। ऐसे लोग मेरे आफिस में रोज आते है।

उन्होंने कहा कि, इस प्रकार की टिप्पणी से साफ जाहिर है कि, अधीक्षण अभियन्ता सुरेशपाल भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिप्त है। प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने साफ कहा कि अगर इस विषय में तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो वह आवास विकास कार्यालय में आमरण अनशन करेंगे।

ज्ञापन देने वाले मूलचन्द शर्मा, अमित तोमर, मृदुल शास्त्री, प्रवीन चौहान, योगेश उपाध्यक्ष, रोहित शर्मा, बजरंगी, अनुराग शर्मा, विशाल, राजेन्द्र सोनलागी, अशोक भूपेन्द्र मीणा आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments