– पार्षदों ने अख्तियार किए बगावती तेवर, आठ भाजपा पार्षदों और विपक्ष के दो पार्षदों ने खरीदें नामांकन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नगर निगम कार्यकारिणी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए भाजपा में आम सहमति नहीं बन सकी। स्थिति ये है कि भाजपा के पार्षदों ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है। सोमवार को शास्त्रीनगर बी ब्लॉक स्थित जोनल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया चल रही है।

भाजपा की ओर से रातभर से चल रही बैठकों के कई दौर के बाद भी चार प्रत्याशियों को ही लड़ाया जाना था। इसके लिए उन पार्षदों को नामांकन के लिए कह दिया गया, लेकिन इसी बीच पार्षद संजय सैनी सहित कई और पार्षदों ने भी नामांकन कर दिया है।
भाजपा की ओर से आठ पार्षदों ने नामांकन का फॉर्म लिया है। इनमें भाजपा से वार्ड 69 के पार्षद पंकज गोयल, वार्ड 30 के पार्षद निरंजन, वॉर्ड 9 की पार्षद रेशमा सोनकर, वार्ड 52 के पार्षद अजय चंद्रा, वार्ड 47 के पार्षद कुलदीप वाल्मीकि, वार्ड 63 के पार्षद अनुज वशिष्ठ, वार्ड 26 के पार्षद सतपाल सिंह, वार्ड 50 के पार्षद संजय सैनी शामिल हैं।
विपक्ष से दो पार्षदों ने नामांकन लिए हैं। ये दोनों ही पार्षद एआईएमआईएम के हैं। इनमें वार्ड 76 से पार्षद शमीम और वार्ड 72 से पार्षद शाहिद अंसारी ने नामांकन फार्म लिया है। विपक्ष से मात्र ही प्रत्याशी मैदान में आने से साफ है कि सपा, बसपा, कांग्रेस सहित एआईएमआईएम के पार्षद मिलकर अपने प्रत्याशी निर्वाचित कराने में कामयाब हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि छह कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के कारण चुनाव हो रहा है। ऐसे में भाजपा अपने चार पार्षद निर्वाचित कराने की रणनीति पर काम करने के साथ ही पिछले चुनाव से अलग इस बार एक अतिरिक्त पार्षद कार्यकारिणी चुनाव में विजयी कराने की रणनीति पर काम कर रही थी। लेकिन आम सहमति न बनने से अब भाजपा अपने पुराने ही आंकड़ों को छू पाएगी, ऐसा ही नजर आ रहा है।



