Wednesday, June 25, 2025
HomeTrendingCoronavirus update: देश में एक बार फिर दस्तक दे रहा कोरोना वायरस,...

Coronavirus update: देश में एक बार फिर दस्तक दे रहा कोरोना वायरस, भारत में COVID के एक्टिव केस 4000 के पार

  • पिछले 24 घंटों में COVID के कारण 5 लोगों की मौत, देश में कोरोना के कुल 4026 एक्टिव केस।

Coronavirus update: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस दस्तक दे रहा हैं, भारत में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के 4000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 4026 एक्टिव केस हैं जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल महाराष्ट्र गुजरात और दिल्ली में हैं। देश में 4 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मामले चिंता का विषय है।

COVID ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई। देश में कोरोना के मामले 4,000 के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।

 

 

कोविड के एक्टिव केस: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोविड के कुल 4026 एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल (1416) में देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (494) और तीसरे नंबर पर गुजरात (397) में कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं 393 एक्टिव मामलों के साथ देश की राजधानी दिल्ली चौथे नंबर पर है।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोविड के एक्टिव केसों गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में कोविड के 90 एक्टिव केस कम हुए हैं। वहीं गुजरात में सबसे ज्यादा (59) एक्टिव केस मिले हैं।

5 लोगों की गई जान: कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में 1, महाराष्ट्र में 2, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 की मौत की खबर सामने आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments