- पिछले 24 घंटों में COVID के कारण 5 लोगों की मौत, देश में कोरोना के कुल 4026 एक्टिव केस।
Coronavirus update: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस दस्तक दे रहा हैं, भारत में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के 4000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 4026 एक्टिव केस हैं जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल महाराष्ट्र गुजरात और दिल्ली में हैं। देश में 4 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मामले चिंता का विषय है।
COVID ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई। देश में कोरोना के मामले 4,000 के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।