Sunday, August 3, 2025
HomeEducation News21 को होगा कृषि विवि मेंं दीक्षांत समारोह, पदक और डिग्री पर...

21 को होगा कृषि विवि मेंं दीक्षांत समारोह, पदक और डिग्री पर लगी मुहर


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई कृषि विश्वविद्यालय में गुरूवार को अदाकमिक काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 21 फरवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई साथ ही समारोह में दिए जाने वाले पदक और डिग्री पर मुहर लगाई गई।

दीक्षांत समारोह में इस बार कुलाधिपति पदक पर पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र सूरज धनकड़ निवासी बड़ौत का नाम लिखा गया है। राज्यपाल उन्हें कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इसके अलावा 19 विद्यार्थियों को कुलपति मेडल, तीन को प्रयायोजित स्वर्ण पदक और 519 छात्र-छात्राओं को उपाधि से विभूषित किया जाएगा। इस दौरान छह कुलपति स्वर्ण पदक, छह कुलपति रजत पदक, छह कुलपति कांस्य पदक दिए जाएंगे। कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह ने बताया कि 364 छात्र और 155 छात्राओं को विभिन्न विषयों में पदक दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय में पहली बार तीन प्रयायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इनमें छात्र अंकुर कुमार सिंह को ठा शशि पाल सिंह मैमोरियल स्वर्ण पदक और अर्पणा यादव को प्रो शमशेर स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।

बैठक में डीन डॉ रविंद्र कुमार, डीन डॉ बीआर सिंह, डॉ बिजेंद्र सिंह, डीन डॉ विवेक धामा, डॉ सतेंद्र कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments