– सिंधावलरी में धरने पर बैठे जाटव समाज के लोग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। डॉ. भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा गुटखा फेंके जाने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। यह मामला कंकरखेड़ा इलाके के रोहटा रोड के पास सिंधावली गांव का है।


