– 21 दिसंबर तक होना था पूरा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गढ़ रोड पर सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है जो बीते 21 दिसंबर को पूरा होना था, लेकिन अभी तक काम जारी है। नगर निगम के निर्माण विभाग के चीफ प्रमोद कुमार सिसौदिया ने बताया कि कार्य अब 31 मार्च तक पूरा होगा।

प्रमोद कुमार सिसौदिया ने बताया कि गढ़ रोड पर लगभग 60 प्रतिशत तक कार्य अभी तक पूरा हो गया है। 21 दिसंबर तक यह कार्य पूरा होना था जो इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि इस सड़क पर दो पुलिया है जिनको बने लंबा समय हो गया था। इसलिए उन्हें खत्म कर अब नई पुलिया बनाई गई है।
गढ़ रोड पर रहने वाले और वहां से गुजरने वाले यात्रियों को कार्य में देरी के कारण लगातार परेशानी हो रही है। इसके संबंध में व्यापारी वर्ग लगातार नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पत्राचार कर शिकायत भी कर रहा है।
स्थानीय लोगों द्वारा इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता और तय मानकों के अनुरूप काम न करने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इसको लेकर नगर आयुक्त निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हम लगातार निर्माण सामग्री की जांच करा रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया है।

