पुलिस ने 6 दिन पुरानी मर्डर मिस्ट्री सॉल्व की, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में छह दिन पहले रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध शव अब एक सोची-समझी हत्या निकला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवक की हत्या करने के बाद उसका शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया, ताकि मामला ट्रेन हादसा लगकर बंद हो जाए और कोई शक न हो। लेकिन पुलिस की बारीक जांच और एक छोटे से ब्रेकथ्रू ने इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।
एक छोटे सुराग ने बदल दी दिशा, पहले पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही थी, लेकिन शव के घावों की प्रकृति घटनास्थल के निशान और विरोधाभासी बयानों ने शक को गहरा कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस, फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर कड़ियां जोड़ना शुरू किया और जल्द ही मामला हत्या में कन्वर्ट हो गया। पुलिस ने बताया कि हत्या फाइनेंस के विवाद को लेकर की गई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हनी उर्फ विनीत आनन्द उर्फ अजीत सिंह उर्फ जीतू निवासी गांव बुआड़ा रोड, थाना खतौली मुजफ्फरनगर, हाल निवासी शिवपुरम, थाना टीपी नगर, मेरठ, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है।
आरोपी ने मृतक को बुलाया, विवाद बढ़ा, और उसने हत्या कर दी। इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर डालकर मामला दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयोग की गई ईंट भी बरामद की है। एसएसपी के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, परतापुर पुलिस व स्वाट टीम नगर ने संयुक्त रूप से काम किया।
जांच अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र सिंह, उप निरीक्षक नीरज त्यागी, और हेड कांस्टेबल ब्रह्मजीत सिंह की मेहनत से आरोपी को फेज-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
बृहस्पतिवार को एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यदि पुलिस शुरुआती सुरागों को नजरअंदाज कर देती तो यह मामला सामान्य दुर्घटना मानकर बंद हो जाता। लेकिन समय पर मिले संकेतों पर कार्रवाई कर हत्या की असली कहानी सामने लाई गई।