– सरकारी नौकरी में रहते हुए कर रहा था आरएलडी प्रत्याशी के लिए प्रचार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। राज्यमंत्री दिनेश खटीक का करीबी और मेरठ में चकबंदी लेखपाल के रूप में तैनात कर्मचारी को लोकसभा चुनाव में आरएलडी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के कारण निर्वाचन आयोग ने शिकायत के बाद निलंबित करने का आदेश दिया है।

चकबंदी विभाग में लेखपाल सुभाष गुर्जर मेरठ में तैनात है। चर्चा है कि वह चकबंदी के नाम पर जमीनों को इधर-उधर कर राज्यमंत्री दिनेश खटीक के करीबों को लाभ पहुंचाता है। राज्यमंत्री और सुभाष गुर्जर की बहुत नजदीकी हैं। इसी का फायदा उठाकर वह अधिकारियों से भी नहीं डरता है।

इन दिनों हस्तिनापुर क्षेत्र में सुभाष गुर्जर राज्यमंत्री और आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान के साथ लगातार जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं में नजर आ रहा है। उसके फोटो भी राज्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री की फेसबुक एकाउंट पर लगातार पोस्ट हो रहे हैं।

इस मामले की शुक्रवार को किसी ने सामान्य प्रेक्षक गुरिंदर पाल सिंह सहुता से साक्ष्य सहित शिकायत की। जिस पर प्रेक्षक ने राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दी और तत्काल वहां से सुभाष गुर्जर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।



