लद्दाख के कारगिल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक रैली को किया संबोधित
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
लद्दाख: आज शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।
लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा ” कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था। हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं’,यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला। यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका। यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi in Kargil, Ladakh, "A few months ago, we walked from Kanyakumari to Kashmir, it was called 'Bharat Jodo Yatra. The aim was to stand against hatred & violence spread by BJP-RSS in the country…The message that came out of the Yatra was-'nafrat ke… pic.twitter.com/ES8fM0ouFQ
— ANI (@ANI) August 25, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा “लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi in Kargil, Ladakh says, "…Ladakh is a strategic location…One thing is very clear China has taken away India's land…It is sad that the PM in the opposition meeting said that not even an inch of Ladakh has been taken by China. This is a… pic.twitter.com/4oKeDZZAEv
— ANI (@ANI) August 25, 2023