– आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप- पांच साल में तीन गुना बढ़ी मंत्री की संपत्ति।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री एवं मेरठ दक्षिण के विधायक सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद दायर किया है। इसमें उनका आरोप है कि वर्ष 2017 से 2022 के बीच मंत्री सोमेंद्र तोमर और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति उनकी घोषित आय की तुलना में लगभग तीन गुना बढ़ी है।

अमिताभ ठाकुर के अनुसार, दोनों द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्रों के मुताबिक 2017 से 2022 के बीच मंत्री की कुल आय 43 लाख रुपये एवं उनकी पत्नी की आय 29 लाख रुपये दर्शाई गई है। इस तरह पांच साल में दोनों की कुल आय 72 लाख रुपये बनती है। वहीं दूसरी ओर इस अवधि में संपत्ति में लगभग 2.13 करोड़ रुपये की वृद्धि का दावा किया गया है। उनका कहना है कि मंत्री की चल-अचल संपत्ति में 1.85 करोड़ और उनकी पत्नी की संपत्ति में 28 लाख की बढ़ोतरी दर्ज है, जो आय की तुलना में काफी अधिक प्रतीत होती है।
अमिताभ ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि सोमेंद्र तोमर से जुड़े शांति निकेतन ट्रस्ट, विनायक एजुकेशनल ट्रस्ट, नीलकंठ एजुकेशनल ट्रस्ट और साईं एजुकेशनल ट्रस्ट ने बीते वर्षों में बड़ी मात्रा में संपत्ति खरीदी है, जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। साथ ही शांति निकेतन ट्रस्ट द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से भूमि खरीद में अनियमितताओं के मामले की भी जांच कराने की मांग उठाई गई है।


