Home Sports News आस्ट्रेलिया में स्पिनर लियोन से मुकाबला पड़ेगा भारी

आस्ट्रेलिया में स्पिनर लियोन से मुकाबला पड़ेगा भारी

0

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज भारतीय बल्लेबाजों के लिए अच्छी नहीं रही। सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई बड़े बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके, जिसके परिणामस्वरूप भारत सीरीज 0-3 से हार गया।

भारत में ऐसा आमतौर पर नहीं होता, लेकिन स्पिन-ट्रैक भारत की हार का कारण बना। एक समय स्पिन के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले हमारे बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स, एजाज पटेल और यहां तक ​​कि मिशेल सेंटनर के सामने तीन अलग-अलग टेस्ट मैच हार गए। स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का यह हाल आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम को नुकसान पहुंचा सकता है।

आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन भारतीय बल्लेबाजों की इस खराब फॉर्म का जरूर फायदा उठाना चाहेंगे। कोहली ने हाल ही में हुई खत्म हुई सीरीज में स्पिनरों के खिलाफ सिर्फ 13.40 की औसत से रन बनाए, जबकि रोहित ने हालिया सीरीज में केवल 10 की औसत से रन बनाए। पुणे में सेंटनर की गेंद पर उनका आउट होना भला कौन भूल सकता है, जहाँ उन्होंने स्वीप शॉट खेला और क्लीन बोल्ड हो गए। यह सच है कि आॅस्ट्रेलिया में विकेट भारत की तुलना में कहीं बेहतर होंगे, लेकिन फिर भी विराट-रोहित समेत भारतीय बल्लेबाजों को लियोन को खेलना आसान नहीं होगा।

कैसा है लियोन का रिकॉर्ड?

भारत को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलने हैं, जिसमें से दो मैच सिडनी और एडिलेड में खेले जाएंगे। यहां का विकेट आमतौर एशियाई महाद्वीप जैसा होता है, जहां स्पिनर हावी रहते हैं। ऐसे में यहां भारतीय बल्लेबाजों का लियोन से पार पाना आसान नहीं होगा। लियोन के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने अब तक 129 टेस्ट मैचों में 30.28 की औसत से 530 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया में 67 मैचों में 259 विकेट लिए हैं।

विराट-रोहित को तैयार रहने की जरूरत

इन रिकॉर्ड को देखकर कहा जा सकता है कि लियोन टीम इंडिया का वही हाल कर सकते हैं, जो कीवी स्पिनरों ने भारत का भारत में किया था। ऐसे में विराट और रोहित को इसके लिए अच्छी तरह से तैयार रहने की जरूरत है। भारत को इस बार एक बार फिर से ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर से बहुत उम्मीदें होंगी, जिन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनरों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। यहां पंत का औसत 49.50 का रहा, जबकि वॉशिंगटन का औसत 44.50 रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here