SHARDA EXPRESSRead the latest and breaking Hindi news on ShardaExpress.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Visit with ShardaExpress.com to get all the latest Hindi news updates as they happen.
नजमुल हुसैन शांतो का टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद साधारण है
नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट में पहली गेंद से अटैक करना होता है। इसके बाद भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए। हम आपको आज 5 ऐसे ही नामों के बारे में बता रहे हैं।
वेस्टइंडीज के दिग्गज आॅलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स कभी टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर आउट नहीं हुए। 2007 में डेब्यू करने वाले सैमुअल्स ने 2018 तक 65 पारियों में बल्लेबाजी की थी। उनके नाम 1611 रन हैं। वह 2012 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज की जीत के हीरे थे। 2016 की विजेता टीम में भी सैमुअल्स थे।
नेपाल के बल्लेबाज दीपेन्द्र सिंह ऐरी भी अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में जीरो पर आउट नहीं हुए हैं। ऐरी एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा भी कर चुके हैं। 65 पारियों में उनके नाम 1725 रन हैं। उनके पास सैमुअल्स को पीछे छोड़ने का मौका है लेकिन अभी उनका करियर काफी बाकी है। ऐसे में जीरो पर आउट होते इस लिस्ट से बाहर हो जाएंगे।
श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल को भी आज तक कोई भी गेंदबाज जीरो पर आउट नहीं कर पाया है। 2010 से 2022 के बीच वह 61 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाजी करने उतरे। उनका औसत 20 से भी कम का है लेकिन जीरो पर कभी आउट नहीं हुए।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फाफ 2020 से साउथ अफ्रीका टीम से बाहर चल रहे हैं। अपने करियर में उन्होंने 50 मैच खेले और 35.53 की औसत से 1528 रन बनाए। अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में वो भी कभी जीरो पर आउट नहीं हुए। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद साधारण है। 49 मैच की 47 पारियों में उनका औसत 22.85 और स्ट्राइक रेट 108 का है।
अभी तक वह 4 ही फिफ्टी लगा पाए हैं। ऐसे रिकॉर्ड के बाद भी वह कभी जीरो पर आउट होकर पवेलियन नहीं लौटे।