Home Education News वार्षिकोत्सव में दिखे संस्कृति के रंग

वार्षिकोत्सव में दिखे संस्कृति के रंग

0
शोभित विश्वविद्यालय

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शुक्रवार को रूड़की रोड स्थित शोभित विश्वविद्यालय में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। अवसर पर विवि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध शायर अजहर इकबाल ने किया। कपिल शर्मा शो फेम अजहर इकबाल ने अपनी शायरी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविताओं और शायरी के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की गंगोह और मोदीपुरम शाखा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। गणेश वंदना के बाद सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। योगा के छात्रों द्वारा योग नृत्य प्रस्तुत किया।

विवि कुलाधिपति कुंवर शेखर शुकवार को शोभित विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव पर शेखर विजेंद्र ने कहा सांस्कृक्तिक कार्यक्रम का छात्रों के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। फेस पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, मिमिक्री, बीट बॉक्सिग, अंताक्षरी भी प्रस्तुत किए गए। टी-शर्ट डिजाइनिंग में आकाश और मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फेस पेंटिंग में तनीषा गोयल ने प्रथम स्थान पाया। नुक्कड़ नाटक में बीडीएस स्कूल आॅफ लॉ ने प्रथम स्थान पाया। मिमिक्री में बादल और विवेक ने स्थान प्राप्त किया। रैप में जोशुआ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शायरी में जिगर को प्रथम, दूसरा स्थान इनायत और तीसरा स्थान निशिता विहान को मिला। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र एवं निधि शेखर द्वारा शायर अजहर इकबाल एवं लोकेश रोहेला को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here