spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएडीजी की क्लास में अव्वल रहे सीओ आशीष शर्मा...

एडीजी की क्लास में अव्वल रहे सीओ आशीष शर्मा…

* थाना समाधान दिवस में एडीजी राजीव सब्बरवाल, एसपी देहात कमलेश बहादुर एवं एसडीएम अखिलेश यादव ने सुनी जनसमस्याएं।

-


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई एवं जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर मवाना सीओ सर्किल के थाना मवाना में आयोजित शनिवार थाना समाधान दिवस पर एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अपनी दस्तक देने के बाद थाना प्रभारी से लेकर पुलिसकर्मियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

थाना दिवस में एडीजी राजीव सब्बरवाल के पहुंचने के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर एवं सीओ आशीष शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और एकाएक फरियादियों की जनसमस्याएं सुनी। अधिकतर राजस्व संबंधी समस्याएं आई। जिसको लेकर एसडीएम अखिलेश यादव ने राजस्व विभाग द्वारा उक्त समस्या सुनने के बाद हल कराया।

 

इस मौके पर एडीजी राजीव सब्बरवाल ने मवाना थाना प्रभारी रामबीर सिंह यादव से लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली और अपराधियों की गतिविधियों के साथ अपराध रजिस्टर के साथ महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन किया।

एडीजी राजीव सब्बरवाल ने सीओ आशीष शर्मा को निर्देश देते हुए थाना दिवस में आने वाली फरियादियों की हर शिकायत पत्र को प्राथमिकता पर समाधान कराने एवं जमीन संबंधी शिकायतों पर पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी एवं फोटो कराने के आदेश दिए। करीब आधे घंटे तक चले एडीजी राजीव सब्बरवाल के मवाना थाने में औचक निरीक्षण में सीओ आशीष शर्मा की कार्य संतोषजनक मिलने पर एडीजी की क्लास में उनकी कार्यशैली अव्वल मिली तो वहीं एडीजी राजीव सब्बलवाल ने कम्प्यूटर विभाग में कार्यरत दीवान आसिफ अली एवं आफिस दीवान रूपेंद्र राणा को जमीन विवाद में की जाने वाली जांच में दोनों पक्षों को मुचलके पाबंद करने एवं एक हफ्ते में समस्या का समाधान करने के आदेश दिए।

इस मौके पर एसपी देहात कमलेश बहादुर ने सीओ आशीष शर्मा को प्रतिदिन शाम के समय थाने में बैठकर थाने में आने वाले शिकायत पत्रों का निस्तारण की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts