शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई एवं जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर मवाना सीओ सर्किल के थाना मवाना में आयोजित शनिवार थाना समाधान दिवस पर एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अपनी दस्तक देने के बाद थाना प्रभारी से लेकर पुलिसकर्मियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
थाना दिवस में एडीजी राजीव सब्बरवाल के पहुंचने के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर एवं सीओ आशीष शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और एकाएक फरियादियों की जनसमस्याएं सुनी। अधिकतर राजस्व संबंधी समस्याएं आई। जिसको लेकर एसडीएम अखिलेश यादव ने राजस्व विभाग द्वारा उक्त समस्या सुनने के बाद हल कराया।