Home उत्तर प्रदेश Lucknow यूपी विधानसभा में सीएम योगी बोले- हमारे लिए यूपी के लोग परिवार...

यूपी विधानसभा में सीएम योगी बोले- हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं

0

यूपी विधानसभा में सीएम योगी बोले- हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं

  • हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं: सीएम योगी

  • सांड को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जवाब दिया।

  • सीएम योगी बोले- “आज के समय में सांड खेती का हिस्सा है।”


लखनऊ: आज यूपी विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन। उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा “क्या आयुष्मान भारत की सुविधा में उत्तर प्रदेश के लोग शामिल नहीं हैं?…आपके लिए ये जाति, वोट बैंक का मुद्दा हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं…लोगों ने आपको वोट नहीं दिया, उन्होंने आपको एक बार फिर से खारिज कर दिया…2024 में खाता भी नहीं खुलने वाला।”

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “समाजवादी पार्टी को प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला था…आपने इतने समय तक क्या किया? आपने कोई समाधान नहीं निकाला। मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे पहले कार्यकाल ने ही इंसेफेलाइटिस का समाप्त कर दिया।”

विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन। सीएम योगी ने कहा “अखिलेश यादव को सिर्फ गोरखपुर का जलभराव याद आया। अखिलेश को जमीनी हकीकत पता नहीं। ये चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं। ये गरीब, दलित, किसान की समस्या क्या समझेंगे। सांड को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश को जवाब दिया। आपके समय में सांड बूचड़खानों में था। आज के समय में सांड खेती का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here