spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ के सिसौली में गरजे सीएम योगी

मेरठ के सिसौली में गरजे सीएम योगी

-

– क्रांतिवीरों ने जो सपना देखा वह मेरठ के लोग करेंगे पूरा: सीएम योगी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सिसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चौथी बार मेरठ पहुंचे हैं सीएम योगी ने की नाराज़ ठाकुर और त्यागी समाज को मनाने की कोशिश।

 

 

सीएम ने मेरठ की धरती को नमन करते हुए अपना संबोधन किया शुरू। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए की वोट की अपील। कहा… राम नवमी के अगले दिन ही मेरठ के किठौर की धरती पर आना पड़ा, राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी नहीं पता था कि 500 साल बाद अयोध्या में रामलल्ला होंगे विराजमान, लोकसभा के प्रत्याशी बनकर बना रहे होंगे श्री राम का जन्मदिन, रामलला के सूर्यतिलक को बताया गौरव का पल।

 

 

राम मंदिर के मुद्दे को लेकर कहा…ये काम कांग्रेस, सपा और बसपा कर सकती थी क्या, इसलिए हम राम के किरदार अरुण गोविल को लाए, मेरठ ने क्रांति की अलख जगाकर दिलाई थी आज़ादी, मेरठ के क्रांतिवीर देश के लिए जिए, बताया-जो सपना मेरठ के क्रांतिकारियों ने देखा उसको पीढ़ी करेगी पूरा।

 

सीएम योगी ने मेरठ और उसके आसपास क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनवाया। कहा- भारत 4 सालो से 80 करोड़ लोगों को दे रहा है राशन, पाकिस्तान में भूखे मर रहे हैं लोग, 22 करोड़ लोगों को भी राशन नहीं दे पा रहा पाकिस्तान, 50 करोड़ लोगों के जनधन खातों में भेजते हैं पैसे, एक एप्लीकेशन देने पर पहुंच जाता है पैसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराया देश में विकास, कश्मीर में हटी धारा 370 का भी किया ज़िक्र, तीन तलाक, नारी सशक्तिकरण के बारे में बोले सीएम योगी कहा…क्या राम मंदिर का निर्माण करवा पाती कांग्रेस, सपा और बसपा।

 

सीएम ने कहा- आज व्यापारी और बेटी हैं सुरक्षित, आज धूमधाम से निकलती है कांवड़ यात्रा। सीएम योगी ने एथलीट पारुल चौधरी का भी ज़िक्र किया कहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतने वाली पारुल को बनाया डीएसपी, खेल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए नौकरी कर रही है इंतज़ार, कहा..अरूण गोविल अगर होंगे मेरठ के सांसद तो मेरठ को पहुंचाएंगे आगे, राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर के सभा में शामिल होने पर जताई खुशी।

 

सीएम योगी ने स्टेज से लगवाए अबकी बार 400 पार, फिर एक बार भाजपा सरकार के नारे, कहा…जो राम को लाए हैं, आप उनको लायेंगे, जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी अरुण गोविल को वोट देकर जिताने की अपील, कहा..अरुण गोविल बनकर भाजपा को वोट डालने का घर घर जाकर करें आवेदन।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts