शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के सीएम योगी ने सोमवार को मेरठ को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मेरठ शहर में न्यू टाउनशिप की आधारशिला रखी और कहा कि यह योजना मेरठ के भविष्य की तस्वीर को पूरी तरह बदल देगी। मेरठ में मुख्यमंत्री योगी ने न्यू टाउनशिप की आधारशिला रखते हुए कहा कि यह नया मेरठ होगा, जहां लोगों को सस्ते घरों के साथ-साथ आवास, उद्योग और कमर्शियल ज़ोन एक ही जगह मिलेंगे।
मेरठ में सीएम योगी ने कहा, आज मेरठ में न्यू टाउनशिप की नींव रखी गई है और अब नए मेरठ की तस्वीर जल्द ही सभी के सामने होगी। यह योजना मेरठ के नागरिकों के लिए आधुनिक और सस्ती जीवनशैली लेकर आएगी। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि इस टाउनशिप में आवासीय, औद्योगिक और कमर्शियल योजनाएं एक ही स्थान पर विकसित की जाएंगी। इसका उद्देश्य लोगों को रोजगार, व्यापार और रहने की सहूलियत एक ही ज़ोन में देना है, जिससे मेरठ को एक नया पहचान मिलेगी।
यह खबर भी पढ़िए: मेरठ में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की पहली ग्रीनफील्ड टीओडी टाउनशिप का किया शिलान्यास
इस योजना के तहत लोगों को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही यह परियोजना मेरठ के स्मार्ट सिटी विज़न को भी गति देगी। सीएम योगी ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में मेरठ एक प्रमुख केंद्र बनेगा।
मेरठ में सीएम योगी बोले- अपने आकाओं के साथ सो गया सोतीगंज, देखिये पूरी वीडियो
video news || SHARDA EXPRESS
कार्यक्रम में अधिकारियों और आम जनता की बड़ी भागीदारी रही। शहरवासियों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे मेरठ के सुनहरे भविष्य की शुरुआत बताया।