Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowसीएम योगी ने केन्द्रीय नेतृत्व से मतभेदों को नकारा

सीएम योगी ने केन्द्रीय नेतृत्व से मतभेदों को नकारा

– कहा पार्टी की वजह से यहां हूं, विपक्ष की परवाह नहीं।


एजेंसी, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि उनके और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेतृत्व के बीच कोई मतभेद है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान सिर्फ बोलने के लिए दिए जाते हैं। दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि यूपी और केंद्र की सरकार एकमत नहीं हैं। वे स्थिति की तुलना डबल इंजन वाली सरकार से कर चुके हैं और कहते आए हैं कि दोनों इंजन टकरा रहे हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा, मतभेद का सवाल कहां से आता है? आखिरकार, मैं पार्टी की वजह से ही यहां बैठा हूं। अगर केंद्रीय नेताओं के साथ मेरे मतभेद हैं, तो क्या मैं यहां बैठा रह सकता हूं। दूसरी बात टिकट वितरण की है, ये पार्टी का पार्लियामेंट बोर्ड तय करता है। पार्लियामेंट बोर्ड में सभी के विषय में चर्चा होती है। बाकायदा स्क्रीनिंग के जरिए वहां चीजें पहुंचती हैं। इसके लिए कोई कुछ भी बोल सकता है। मैं उसका मुंह नहीं बंद कर सकता हूं।

वहीं, हाल के सालों में योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच मतभेद की अटकलें कई बार सामने आई हैं। ये खबरें मुख्य रूप से पार्टी के भीतर सत्ता की गतिशीलता के इर्द-गिर्द घूमती रही हैं। हालांकि पार्टी ने ऐसी अटकलों को लगातार खारिज किया है और राजनीति से प्रेरित बताती आई है।

अखिलेश यादव ने क्या-क्या कहा था?

पिछले महीने लोकसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने राज्य में निवेश के लिए किए गए वादों पर सवाल उठाए थे। सपा प्रमुख ने कहा था। मुझे याद है, उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा निवेश सम्मेलन हुआ था। न केवल निवेश सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित किया गया था, बल्कि डिफेंस एक्सपो के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। आश्वासन दिया गया था कि 40 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए जा रहे हैं। मैं इस डबल इंजन वाली सरकार से जानना चाहता हूं कि 40 लाख करोड़ रुपए के एमओयू में से कितने को यह सरकार जमीन पर उतार पाई है?

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments