शारदा रिपोर्टर मेरठ। कबाड़ी बाजार में रहने वाली नगरवधुओं ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर सोमवार को शिकायत करने आए लोगों पर उनहें परेशान करने और झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नगर विधुओं ने बताया कि उनके मकान कोर्ट आदेश से सीलमुक्त हुए है। उन मकानों में अब वह फिर से परिवार के साथ रहने लगी हैं, लेकिन आस-पास के कुछ अज्ञात लोग उनकी झूठी शिकायतें कर रहे है और मकान में बनी सीढ़ियों के दरवाजों को तोड़ने का प्रयास करते हैं। ये लोग खुद को पत्रकार बताकर विडियोग्राफी करते हैं, जब वह उनसे परिचय पत्र मांगती हैं तो गाली-गलौच करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। उनकी झूठी शिकायतों पर पुलिस परेशान करती है।
इस सबके चलते उनका जीना दूभर हो गया है और सभी मानसिक रूप से परेशान हैं। इन लोगों की मंशा बिल्डिंगों को खाली कराकर सस्ते दामों पर खरीदने की है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।