-
आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद से मिलने पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: पहलवान बजरंग पुनिया आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद से मिलने के लिए आज गुरुवार को सहारनपुर में एसबीडी हॉस्पिटल पहुंचे है। बजरंग पुनिया ने चंद्र शेखर आज़ाद से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उन पर हुए हमले की निंदा करते हैं।
Wrestler Bajrang Punia arrives at SBD Hospital in Saharanpur, Uttar Pradesh to meet Chandra Shekhar Aazad, national president of Aazad Samaj Party – Kanshi Ram, who is admitted here after his convoy was attacked by armed men in Saharanpur yesterday.
We condemn the attack on him.… pic.twitter.com/b3scbGreyz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 29, 2023
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि यह गलत हुआ है जो लोग सच्चाई के लिए खड़े हैं, उन पर हमला किया जा रहा है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और पुलिस से भी दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील करता हूं।
दरअसल बता दें कि बुधवार को सहारनपुर में उनके काफिले पर हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद यहां भर्ती हैं।