-
आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद से मिलने पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: पहलवान बजरंग पुनिया आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद से मिलने के लिए आज गुरुवार को सहारनपुर में एसबीडी हॉस्पिटल पहुंचे है। बजरंग पुनिया ने चंद्र शेखर आज़ाद से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उन पर हुए हमले की निंदा करते हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1674328491037450240?s=20
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि यह गलत हुआ है जो लोग सच्चाई के लिए खड़े हैं, उन पर हमला किया जा रहा है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और पुलिस से भी दोषियों को गिरफ्तार करने की अपील करता हूं।
दरअसल बता दें कि बुधवार को सहारनपुर में उनके काफिले पर हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद यहां भर्ती हैं।