गलन के बीच धूप ने दी ठंड से राहत

Share post:

Date:

– शनिवार शाम से रविवार तक बूंदाबादी और बादलों के बीच सोमवार को निकली धूप।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच सोमवार को मौसम ने मेरठ को बड़ी राहत दे दी। दिनभर धूप निकली और शीतलहर पर ब्रेक लगा रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस मिजाज से दिन का तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस उछलकर सामान्य से ऊपर पहुंच गया।

मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज भी कोहरे, धूप और शीतलहर की आंखमिचौली जारी रह सकती है। कल से शीतलहर पर ब्रेक लग जाएगा और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के चलते कोहरे का असर बढ़ सकता है। रात के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। जबकि, आने वाले दिनों में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में हल्की से मध्यम बारिश एवं ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 19.5 एवं नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो रविवार के सापेक्ष दिन में 5.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। जबकि, रात में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई। इससे दिन-रात के तापमान सामान्य से क्रमश: 2.5 एवं 3.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुए।

मौसम विभाग के अनुसार आज देर रात से भी कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन बारिश की गतिविधियां 18 जनवरी को चरम पर रहेंगी। वहीं, सोमवार को मेरठ का एक्यूआई 134 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। मेरठ में सोमवार को दिन में धूप निकलने से कई दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली। हालांकि, हवा चलने से शाम को फिर से ठंड का अहसास बढ़ गया।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार सुबह कोहरे के आसार हैं। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर के चलते मौसम सर्द बना हुआ है। ऐसे में सोमवार को दिन में कई दिन बाद धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी ठंड ओर बढ़ेगी।

वहीं, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी ने बताया कि सोमवार को मेरठ में दिन का अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related