– आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों ने शीघ्र ही भवन खाली करने का दिया निर्देश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट पर बनी अवैध तीन मंजिला कांप्लेक्स में संकट के बादल छाने लगे हैं। व्यापारी लगातार भाजपा के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे है और समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। इसके साथ उन्हें आवास विकास परिषद द्वारा जल्द से जल्द कांप्लेक्स को खाली करने के लिए कहा गया है। जिससे व्यापारियों में खलबली मच गई। व्यापारियों का कहना है कि, तीन माह के भीतर उन्हें दुकानें खाली करने का समय दिया गया है। इसके साथ दुकानदारों ने दुकानों से अपना-अपना समान भी समेटना शुरू कर दिया है।
सोमवार को भी आवास विकास इंजीनियर समेत कई अधिकारी सेंट्रल मार्केट पहुंचे। उन्होंने तीन मंजिला कांप्लेक्स में दुकान करने वाले दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिन जिन लोगों को नोटिस दिया गया है। वह तीन महीने के भीतर अपनी दुकानें खाली कर दें। इसके साथ उन्होंने कहा कि, जो इस शोरूम में किराए पर दुकान लेकर काम कर रहा है वह भी अपनी दुकान खाली कर दें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के तहत तीन महीने के भीतर कांप्लेक्स को खाली करना है। इसके साथ दो हफ्ते के भीतर ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
कुछ दुकानदारों ने बताया कि आवास विकास के अधिकारी कांप्लेक्स में दुकान खरीदने वालों से उनके बैनामों की कापी मांग रहे हैं। कई लोगों ने अपने शोरूम व दुकानों के बैनामें की कापी आवास विकास में जमा कर दी है। करोड़ों रुपये की लागत की दुकान व कांप्लेक्स खरीदने वाले कई दुकानदारों के चेहरों की चमक उतर गई है। वह बार बार यही कह रहे हैं कि उनका कोई दोष नहीं है। उन्होंने बाजार के रेट की कीमत के हिसाब से दुकानें व शोरूम खरीदे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अगर कांप्लेक्स का ध्वस्तीकरण होता है तो वह पूरी से बर्बाद हो जाएंगे। उनके परिवार पर रोजी रोटी का संकट मंडरा गया है।