CCS University Meerut: मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यूनिवर्सिटी के पाँच अधिकारियों के खिलाफ परिसर में पोस्टर चिपके मिले। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर और आसपास की इमारतों पर 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इन पोस्टरों पर यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला समेत पांच पदाधिकारियों की तस्वीरें भी चस्पा की गई है जिन पर घोटाले का आरोप लगाया है, ये पोस्टर यूनिवर्सिटी की दीवारों से लेकर कृष्णा पैलेस तक लगाए गए। इन पोस्टरों को लगने के बाद हड़कंप मच गया है