एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन ताराचंद शास्त्री और कुसुम शास्त्री ने पहले कार्यकाल में की थी मुलाकात।।
शास्त्री परिवार ने भी पूर्व पीएम के निधन पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दस साल तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह के साथ मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के चेयरमैन ताराचंद शास्त्री और उनकी पत्नी सह संस्थापिका कुसुम शास्त्री ने मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के पहले कार्यकाल में मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बेहद सौम्य और सरल दिखे थे। उन्होंने पंजाबी भाषा में बात की और परिवार का हाल चाल पूछा।
एमपीएस ग्रुप की कुसुम शास्त्री ने बताया कि वो मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग की प्रधानाचार्या भूपेन्द्र सिंह, कर्नल दलजीत सिंह के साथ मिलने पीएमओ गई थी। पन्द्रह मिनट तक हुई मुलाकात में ऐसा लगा ही नहीं कि वो किसी स्पेशल इंसान से मिल रही है। प्रधानमंत्री का बोलने का अंदाज इतना सरल था कि उन्होंने यह महसूस नहीं होने दिया कि वो साधारण लोगों से बात कर रहे हैं। लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े होने के कारण ताराचंद शास्त्री की कांग्रेस में अच्छी स्थिति है।
खुद कुसुम शास्त्री का कहना है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी मिलते ही उनके साथ हुई मुलाकात की यादें ताजा हो गई। शास्त्री परिवार ने भी पूर्व पीएम के निधन पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।