- मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही सलावा पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना के सलावा में बन रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना आ सकते है। जिसको देखते हुए शनिवार को कमिश्रन सेल्वा कुमारी जें, डीएम दीपक मीणा, डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ विपिन ताडा सलावा पहुंचे और यूनिवर्सिटी के निमार्ण स्थल और हैलीपेड की तैयारियों का जाएजा लिया। उनके साथ मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के वीसी कुलपति और रजिस्ट्रार भी मौजूद रहे।
कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम के आरएसओ अनिमेष सक्सेना और सरधना एसडीएम भी तैयारियों की जाएजा लेने के लिए पहुंचे। वहीं, इस दौरान यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में कुलपति और रजिस्ट्रार ने सभी तैयारियों को लेकर मीटिंग की। इस दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कार्य की देख-रेख कर रहे अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए।
आपकों बता दें कि 30 दिसंबर यानि सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरबेस से हेलीकाप्टर से सलावा पहुंचेंगे और मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के निर्माण की प्रोगरेस रिपोर्ट देखेंगें। वहीं, सीएम योगी के आने से पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सलावा पहुंचे और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की तैयारियों का जाएजा लिया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सलावा में ही रूकेंगे और यूनिवर्सिटी के निमार्ण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। वहीं, सरकार की योजना के अनुसार 21 ब्लॉक्स वाली इस यूनिवर्सिटी को 2025 तक तैयार कर दिया जाए। जिससे 2025 में यूनिवर्सिटी का पहला सेंशन शुरू हो सके।