शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को तेज पिला दिया,
जिसके चलते महिला की आवाज चली गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की।
हापुड़ के रहने वाले चांद मोहम्मद की बहन फरजाना पुत्री शराफत का निकाह सात अप्रैल 2024 को तैय्यब पुत्र मोमीन निवासी ग्राम जाहिदपुर, थाना लोहिया नगर, के साथ मुस्लिम रीति रिवाजो के अनुसार सम्पन्न हुआ था। चांद मोहम्मद का आरोप है कि 15 अगस्त को फरजाना की ससुराल और पति तैय्यब, ससुर मोमीन, सास शबनम, जेठ शेरखान पुत्र मोमीन, ने उसकी बहन को कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया।
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी और गंभीर अवस्था में फरजाना को एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी आवाज जा चुकी है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो कायम कर लिया था। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।