शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित कालिया गढ़ी में तांत्रिक से परेशान लोगों ने शनिवार को भी एसएसपी ऑफिस पर सैकड़ो की तादाद में पहुंचकर प्रदर्शन कर दिया। प्रदर्शन करने वाले लोगों का आरोप था कि तांत्रिक मीट के टुकड़े कॉलोनी में मौजूद मंदिर के सामने डालकर क्षेत्र में गंदगी फैला रहा है। विरोध करने पर आरोपी लोगों को धमकी देता है। आरोप था कि थाना पुलिस शिकायत के बाद भी आरोपी पर कार्यवाही नहीं कर रही है।