छात्राओं को संस्थान के गौरवशाली इतिहास,संस्कृति और सुविधाओं से परिचित कराया गया
कार्यक्रम छात्र कल्याण परिषद् की प्रभारी प्रो. रीनू जैन द्वारा किया गया
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पी.जी.कॉलेज में छात्र कल्याण परिषद् के तत्त्वावधान में बीएससी एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए छात्र कल्याण परिषद् द्वारा छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को संस्थान के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और सुविधाओं से परिचित कराया गया।
इसका उदेश्य विज्ञान एवं वाणिज्य की नवप्रवेशी छात्राओं में कॉलेज की सभ्यता एवं संस्कृति को साथ में रखते हुए नवीन आयामों के साथ उनका निर्वहन करने का ज्ञान देना रहा। साथ ही नवीन सत्र में छात्र कल्याण परिषद् के औपचारिक उद्घाटन सत्र का भी सुंदर आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण परिषद् की प्रभारी प्रो. रीनू जैन द्वारा किया गया।
प्रो.नीना बत्रा द्वारा नई शिक्षा नीति की जटिलताओं को पीपीटी के माध्यम से सरलतम रूप में प्रस्तुत किया गया जो छात्राओं के लिए अत्यंत ही लाभकारी सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम में समिति की सदस्याएं प्रो.अपर्णा वत्स, चिंकी उपाध्याय, डॉ उपासना सिंह, डॉ.स्वाति शर्मा,डॉ श्वेता त्यागी, मिस लक्ष्मी, मिस गरिमा, का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा।