सर्दी शुरू होते ही मेरठ में सज गया गर्म कपड़ों का तिब्बती बाजार

Share post:

Date:

  • हर साल सर्दी शुरू होते ही तिब्बती लोग मेरठ में आते हैं गर्म कपड़ों की बिक्री करने।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद में गुलाबी सर्दी की शुरूआत होते ही एक बार फिर तिब्बती कपड़ों का बाजार सज गया है। हमेशा बेगमपुल के किनारे लगने वाला तिब्बती मार्केट पिछले काफी समय से सूरजकुंड पार्क के बाहर लगाया जाता है। इस बार भी तिब्बती कपड़ा व्यापारी दुकानें सजाकर तैयार हैं। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि अब हाथ की बुनाई के कपड़े चलन से बाहर हो चुके हैं, इसलिए हम भी मशीन से तैयार वुलंस पर फोकस कर रहे हैं। जबकि, लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक वैरायटियां रखी गई है।

बता दें कि आने वाले चार महीनों तक ये मार्केट सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सप्ताह भर खुला रहेगा। कस्टमर कभी भी जाकर शॉपिंग कर सकते हैं। मनाली की रहने वाली ममता बताती है कि, वह हर वर्ष की तरह इस बार भी कपड़ों की दुकान लगाने आई है। ममता कहती है कि, दूसरे शहर आकर दुकान लगाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन, हम लोगों की सालभर की आय इसी सीजनल बाजार से होती है, इसलिए काम जरूरी है।

सालभर हम कारोबारी सर्दियों का इंतजार करते हैं। सर्दियां शुरू हों तो दुकान लगाने जाएं। दूसरी जगह आकर सुरक्षा, रहना, खाना, दुकान तैयार करना सभी दिक्कतें हैं। अपना घर, फैमिली छोड़कर आते हैं। कस्टमर को हम अच्छा सामान देते हैं, उस पर भी कस्टमर बार्गेनिंग बहुत करते हैं।

मशीन के तैयार कपड़ों से बढ़ी डिमांड: धर्मशाला से दुकान लगाने पहुंची वाग्मो कहती हैं हमारे साथ महिला वेंडर ज्यादा होती हैं। फिर सर्दियों में तिब्बत मार्केट में सेल करती हैं। अब ट्रेंड बदल रहा है, लोग मशीन का कपड़ा पहनते हैं। हैंडनिटेड पसंद नहीं। इसलिए हमें भी बिजनेस का मोड बदलना पड़ा। हम लोग मशीन का कपड़ा ज्यादा लाते हैं। इससे हमारा मुनाफा घटा है, बिजनेस की कॉस्ट बढ़ी है। मगर कस्टमर के लिए करना पड़ता है। तिब्बत का ट्रेडिशनल हैंड आर्ट भी कम हो रहा है।

शहीदों की पत्नियां भी हमसे जुड़ रहीं: 1987 से मेरठ में हर साल तिब्बत बाजार में आ रही शोमा बताती है हम लोग यहीं किराए के घर लेकर चार महीने रहते हैं। बिजनेस के लिए पूरा फैमिली छोड़कर आते हैं। हमारे साथ निर्धन घरों की महिलाएं हैं। साथ ही जिनके पति फौज में रहकर शहीद हो गए, उनकी वाइफ भी हैं, जो अब इसी कारोबार से अपना घर चला रही हैं।

अब जानिए मार्केट में आपको क्या मिलेगा

तिब्बत वुलंस मार्केट में हर उम्र और कद, काठी के इंसान के वुलंस उपलब्ध हैं। यहां जैकेट, शॉल, पोंचू, गाउन, वुलन फैंसी ड्रेस, कुर्ती, गर्म कुर्ते, कोट, ट्राउजर, पेंट, विंडशीटर, जुराबे, जूतियां, कैप्स, मंकी कैप, हुड, शर्ट्स, शॉल, स्टॉल, टॉप, लोअर, पजामियां, सलवार सूट, नेकबैंड, ईयरबैंड, स्कार्फ, दस्तानों से लेकर हर वुलन आयटम है। नए डिजिटल प्रिंट्स और डिजायन में कपड़े हैं। पसंद के अनुसार यहां शॉपिंग कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...