शारदा रिपोर्टर मेरठ। वनस्पति विज्ञान विभाग रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज एवं दीवान वीएस इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के मध्य छात्राओं एवं फैकल्टी के तकनीकी उन्नयन हेतु टडव हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या निवेदिता कुमारी एवं दीवान इंस्टीट्यूट की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. शिल्पी बंसल द्वारा तकनीकी ज्ञानवर्धन हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्राओं के प्रशिक्षण, रिसर्च प्रोजेक्ट में सहायता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, लैब के शैक्षणिक भ्रमण हेतु इस अनुबंध की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर दीवान इंस्टिट्यूट एवं वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्राओं ने वन विभाग (मेरठ जोन) के अधिकारियों द्वारा नेचर वॉक एवं वाइल्डलाइफ विषय पर व्याख्यान एवं कैरियर काउंसलिंग में उत्सुकता पूर्वक प्रतिभागिता की। छात्राओं ने औषधीय पौधों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग की इंचार्ज नरलेप कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. कल्पना चौधरी, डॉ. गरिमा, संयोगिता, अनामिका, डॉ. गीता, डॉ. मधु एवं डॉ. अनुपमा सिंह का भी इस आयोजन में अथक सहयोग रहा तथा प्रतिनिधि छात्राओ अदिति कौशिक, कनुप्रिया अंशु आदि का विशेष योगदान रहा।