शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसएसपी कार्यालय में पीड़िता ने बताया कि कुछ लोग मेरे बेटे को कानूनी दांव पेंच फंसाने चाहते है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय दिलाने की मांग की।
मंगलवार को ब्रह्मपुरी निवासी पीड़िता रेखा ने बताया कि 15 अगस्त को मेरी जेठानी संध्या से मेरा झगड़ा हो गया था, जिसमें थाना ब्रह्मापुरी में दोनो पक्षोंं का मेडिकल कराया और दोनों पक्ष समझौता करके घर चले आये, लेकिन दूसरे दिन मुकेश प्रधान, राहुल पत्रकार, वरुण कुमार ने कुछ लोगों के साथ थाने जाकर दोबारा से झूठी रिपोर्ट लिखा दी, जिसमें गंभीर धाराए लगवाई है। जबकी ताऊ और भतीजे अनुज में सिर्फ कहासुनी हुई थी। सोमवार की रात राहुल पत्रकार और मुकेश प्रधान मेरे घर आये और दोनों ने एक शर्त रखी कि अगर तुमने हमें पचास हजार रुपये दे दिए तो हम तुम दोनों परिवार का फैसला करा देंगे और थाने में हमारी बात हो गयी है, अगर तुम पैसे नही दोगे तो फिर तुम्हारा लड़का व सब जेल जाऊगे।
पीड़िता ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है। मेरा बेटा 18 वर्ष का है जो दूध की फेरी करता है। वह नशा व मंदिरा का सेवन तक नहीं करता है। मेरे परिवार का पालन करने वाला मेरा बेटा है। जिससे फंसाया जा रहा है।