शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल कॉलोनी में नमाज पढ़ रहे युवक पर एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नमाजियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशहाल नगर स्थित 30 फूटा का रहने वाला कामिल फजर की नमाज पढ़ने के लिए निकट ही मौजूद मोहम्मदी मस्जिद में गया था वह नमाज पढ़ रहा था तभी तारापुरी गली नंबर 9 का रहने वाला अकरम वहां पहुंचा और नमाज पढ़ रहे कामिल पर उसने कैंची से हमला कर दिया। आरोपी ने कैंची उसकी गर्दन में घोप दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। कामिल की चीख पुकार सुनकर बाकी नमाजी आरोपी के पीछे दौड़ने लगे और कुछ दूर जाकर आरोपी को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद घायल को जिला अस्पताल भेज दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
2 साल पहले भी हुआ था विवाद
कामिल के पिता हारुन का कहना है कि वह 2 साल पहले तारापुरी स्थित गली नंबर 9 में रहते थे जहां आरोपी उनकी किराने की दुकान से सामान लेने के बाद रुपए नहीं दे रहा था आरोपी अकरम ने 2 साल पहले कामिल के बड़े भाई अरहान पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से जान लेना हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकारा आया है और उसी रंजिश के चलते उसने अरहान के छोटे भाई कामिल पर हमला किया है। हालांकि, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।