शारदा रिपोर्टर मेरठ। होली के त्योहार से पहले मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सुभाष नगर का है। मेरठ पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की। बताया गया कि डुप्लीकेट शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर बेचा जा रहा था। मेरठ और आसपास के क्षेत्रो में सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मकान के अंदर ब्रांडेड शराब की बोतलों में रिफिलिंग हो रही थी। हापुड़ पुलिस की सूचना पर मेरठ पुलिस का एक्शन। पुलिस पूछताछ में जुटी हैं।
पढ़िए पूरी खबर-