शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को किठौर रोड पर एक रोडवेज बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बस की टक्कर लगने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मामला मेरठ किठौर रोड का है। यहां खरखौदा थानाक्षेत्र के गांव बमनपुरा का रहने वाला अश्वनी शर्मा पुत्र प्रेमचंद शर्मा अपनी स्विफ्ट कार से जा रहा था। जैसे ही अश्विनी गढ़ रोड़ पर किठौर थानाक्षेत्र के गांव भटीपुरा के कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि, मौका देखकर टक्कर मारने के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। घटना के दौरान बस और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक्सीडेंट होने के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने भेज दिया और मृतक के घरवालों को हादसे की सूचना दे दी। घटना के बाद पुलिस रोडवेज विभाग पहुंचकर यह पता लगा रही है कि, उक्त बस को कौन ड्राइवर चला रहा था। ताकि एक्सीडेंट करने वाले आरोपी को पकड़ा जा सके।