शारदा न्यूज संवाददाता |
मेरठ। आज शनिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण में उस समय हड़कंप मच गया। जब एंटी करप्शन की टीम ने छापेमारी कर एक महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल एंटी करप्शन की टीम ने मेरठ विकास प्राधिकरण में छापेमारी कर महिला क्लर्क अनीता शर्मा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 5000 रूपये कैश बरामद हुआ है।
मामला लोहिया नगर योजना से संबंधित भूखंड के नामांतरण का था। बता दें कि एमडीए की लिपिक अनिता शर्मा पत्नी स्व. हरीश शर्मा गंगानगर, मेरठ की निवासी बताई जा रही है। अधिवक्ता राहुल भड़ाना पुत्र सुरेंद्र भड़ाना निवासी ग्राम जुर्रानपुर थाना परतापुर की शिकायत पर कार्यवाही हुई है।
मेरठ विकास प्राधिकरण में रजिस्ट्री नामांतरण को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने छापेमारी की है। मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव चंद्रपाल सिंह तिवारी ने बताया कि अनीता शर्मा लोहिया नगर योजना की क्लर्क थीं। एंटी करप्शन की टीम ने महिला क्लर्क को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने ले गई है जहां उनसे पूछताछ जारी है।