आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्र शेखर का हालचाल जानने पहुंचे आजम खान
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
सहारनपुर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के घर रविवार को समाजवादी नेता आजम खान पहुंचे। आपको बता दें उनके हालचाल जानने के लिए लगातार नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। वहीं इसी कड़ी में आज समाजवादी के दिग्गज नेता आजम खान चंद्रशेखर आजाद का हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास छुटमलपुर पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
दरअसल बता दें चंद्रशेखर आजाद पर 28 तारीख को देवबंद में उनकी गाड़ी के ऊपर गोलियां चलाकर कुछ लोगों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें उनको एक गोली छूकर निकल गई इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी वह तभी से अपने घर पर आराम कर रहे हैं। उनके हालचाल जानने के लिए लगातार नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। वहीं इसी कड़ी में आज समाजवादी के दिग्गज नेता आजम खान उनका हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास छुटमलपुर पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना।