मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को बारामती क्षेत्र में हुए विमान हादसे में मौत के बाद इस मामले की जांच अब राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) द्वारा की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार को मुंबई से बारामती के लिए विमान से रवाना हुए थे। वे जिला परिषद चुनाव प्रचार के सिलसिले में बारामती पहुंचे थे, जहां एक ही दिन में उनकी चार सभाएं प्रस्तावित थीं। सुबह करीब आठ बजे मुंबई से उड़ान भरने के बाद, बारामती हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


