मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा क्षेत्र के सुधारों के लिए कही यह बात
लखनऊ: आज यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं जो पहले 2-3 महीने तक चलती थीं, अब 15 दिन में पूरी हो रही हैं। 14 दिन में नतीजे आ गए।
56 लाख छात्रों के नतीजे सिर्फ 29 दिनों में घोषित कर दिए गए। यह शिक्षा क्षेत्र में सुधारों का परिणाम है।
#WATCH | Lucknow: In UP Assembly, CM Yogi Adityanath says, "For the first time, the high school and intermediate board exams which used to continue for 2-3 months earlier, now is being completed in 15 days. Within 14 days, the results were also out…The results of 56 lakh… pic.twitter.com/HhXl2N9gdm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023