मेरठ। ट्रेडिंग बिजनेस में निवेश पर बड़े मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से 9.18 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपी पूर्व में गुरुग्राम की कंपनी में पीड़ित के साथ नौकरी करता था। साइबर क्राइम थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सोमदत्त सिटी जागृति विहार निवासी आयुष माहेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गौतमबुद्धनगर निवासी अमित चौहान गुरुग्राम के सेक्टर स्थित सीआईपीएल कंपनी में नौकरी करता था। बाद में वह ट्रेडिंग बिजनेस करने लगा। उसने आयुष से भी बिजनेश में निवेश करने की पेशकश की। आयुष ने उसे 9.18 लाख रुपये निवेश के लिए दे दिए। उसने वादा किया था कि जमा धनराशि का ब्याज उसे हर माह मिलता रहेगा और तय समय पर धनराशि भी लौटा दी जाएगी।
लेकिन उन्हें न तो ब्याज मिला और न ही जमा धनराशि वापस मिली। फोन करने पर अमित चौहान टालमटोल कर रहा है। पीड़ित ने तहरीर के साथ आरोपी को दी गई धनराशि का विवरण भी सौंपा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।