मेरठ– मेरठ में आज (23 अक्टूबर) ऋषभ एकेडमी में आचार्य शांति सागर महाराज के जीवन पर आधारित ‘चारित्र्य चक्रवर्ती’ मूवी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा 1 से 12वीं तक के सैंकड़ों विद्यार्थियों को यह मूवी दिखाई गई। आचार्य शांति सागर महाराज 20वीं सदी के प्रमुख दिगंबर जैन संत थे।




